ख़बरिस्तान नेटवर्क, टोरंटो : सिटीजन ऑफ कनाडा ने भारतीय को लेकर अहम जानकारी साझा की है। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा साल 2023 के पहले 7 महीनों में एक लाख 7 हजार 855 भारतीय स्टूडेंट्स को स्टडी वीजा मिला है। आंकड़ों के अनुसार 2023 में कुल 2 लाख 25 हजार 940 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को वीजा दिया गया है, इनमें से 37.1% भारतीय हैं।
2022 में कनाडा ने सवा 2 लाख से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स को दिया वीजा
पिछले साल कनाडा ने 2,25,940 भारतीय स्टूडेंट्स को स्टडी वीजा दिया था जो कि कनाडा जारी कुल 5,49,260 स्टडी वीजा का 41.1 फीसदी था। इस साल जुलाई तक का आंकड़ा 37% तक पहुंचा है और अभी इसमें सितंबर और जनवरी सेशन के स्टूडेंट्स शामिल नहीं हैं, जिसमें भारत के सबसे अधिक स्टूडेंट्स रहते हैं।
कनाडा का स्टडी वीजा
- पिछले साल कुल वीजा दिए 549,260
- भारतीय स्टूडेंट्स को मिले 225,940
- जुलाई 2023 तक वीजा दिए 289,875
- भारतीय स्टूडेंट्स को मिले 107,855
भारत कनाडा के बीच चल रहा है विवाद
आपको बता दें कि कनाडा और भारत के बीच विवाद चल रहा है। यह विवाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस बयान के बाद शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है। जिस पर भारत ने जवाब देते हुए इस आरोप को नकार दिया। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा भी बंद कर दिए हैं।