ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : भारत और Canada के बीच जारी तनातनी के साथ ही भारत सरकार ने Canada वीज़ा को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है। वहीं जानकारी यह भी सामने आई है कि भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने के अति आवश्यकता है।
वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित
BLS इंटरनेशनल- एक ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र जो भारत और अन्य देशों के आवेदनों को संभालता है, उसके एक नोटिस ने अपनी वेबसाइट पर यह संदेश पोस्ट किया, 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट चेक करते रहें।
ट्रूडो ने कही थी यह बात
इससे पहले ट्रूडो ने सांसदों से कहा था कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है। हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे।
कनाडा में पन्नू की धमकी
दूसरी तरफ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी। इस पर कनाडाई हिंदुओं ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पन्नू के बयानों पर चिंता जताई गई है और उसे हेट क्राइम घोषित करने की अपील की गई है।
भारत ने सभी आरोपों को किया खारिज
भारत ने कनाडा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा- कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं। इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे PM मोदी के सामने भी रखे थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।
भारत ने की थी एडवाइजरी जारी
इससे पहले कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। बुधवार को भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर दी। इसके बाद देर रात कनाडा ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्नेक ने ओटावा में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप ने तनाव बढ़ा दिया और एक राजनयिक विवाद शुरू हो गया, और इस सप्ताह वरिष्ठ राजनयिकों को सीधे तौर पर निष्कासित कर दिया गया।