ख़बरिस्तान नेटवर्क,डेस्क : केंद्रीय विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एक Advisory जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। भारत सरकार ने अपनी Advisory में कहा, कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों, राजनीति से प्रेरित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा में वृद्धि को देखते हुए, वहां रहने वाले या कनाडा जाने की योजना बना रहे सभी भारतीयों से सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है।
भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है, "कनाडा में हाल में भारत विरोधी agenda के खिलाफ आवाज उठानेवाले भारतीय डिप्लोमेट्स और भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाने वाले खतरे सामने आए हैं । इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो कनाडा के ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं।
बता दे की बयान में कहा गया, हमारा उच्चायोग/कॉन्सुलेट जनरल कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं।इसके साथ ही भारत सरकार ने कहा है कि कनाडा में सुरक्षा की दृष्टि से खराब होते माहौल में भारतीय स्टूडेंट्स को खास तौर पर बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
इस Advisory में कनाडा में रहनेवाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स को ये भी सलाह दी गई है कि वे ओटावा में भारतीय उच्चायोग में और टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय कॉन्सुलेट जनरल के पास मदद पोर्टल madad.gov.in पर रजिस्टर करें।
साथ में सरकार ने कहा है, ऐसा करने से ये तय किया जा सकेगा कि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में उच्चयोग उनसे सीधे संपर्क कर सके।