देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(IGI Airport) पर आज कई घंटे तक बिजली गुल रही। एयरपोर्ट पर अचानक बिजली के चले जाने से बोर्डिंग और चेक-इन सर्विस काफी देर तक प्रभावित रही। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
दोपहर को हुई रिस्टोर
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रिड ट्रिप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई। दोपहर 2.25 बजे एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लाई रिस्टोर हो पाई। बता दें कि बिजली न होने से कोई अनाउंसमेंट नहीं हो रही है और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे हैं।
पैसेंजर्स को लेकर रनवे पर खड़ी फ्लाइट
यात्रियों का कहना है कि पहले पायलट द्वारा एक इंजन ख़राब होने कि बात कही गई, बाद में फ्यूल टैंक कि खराबी बताई गई। अभी तक सभी यात्री इस फ्लाइट के अंदर फंसे हुए है। दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर यात्रियों को लेकर 2 घंटे ज्यादा समय से खड़ी है।
प्लेन के अंदर यात्री परेशान है, एक यात्री की ऑक्सीजन कि कमी से तबियत ख़राब। दिल्ली से बागडोगरा एअरपोर्ट जा रही थी फ्लाइट बीना एसी के प्लेन में यात्री बैठे हुए हैं। फ्लाइट नंबर Flight No 6E 2521 बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यात्रियों की पोस्ट की बाढ़ आ गई, जिसमें उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की। कई लोगों ने लंबी कतारों, एयरलाइन कर्मचारियों से जानकारी की कमी और उड़ानों के छूट जाने की चिंता के बारे में शिकायत की। एक यूजर ने ट्वीट किया, 15 मिनट तक IGIA टर्मिनल पर बिजली गुल रही।
टर्मिनल 3 पर व्यवधान को उजागर करते हुए, जिसे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को संभालने के लिए जाना जाता है। एक अन्य यूजर ने स्थिति को बताया। 15 मिनट से T3 टर्मिनल पर कोई लाइट नहीं है। एक प्रमुख हवाई अड्डे के लिए यह अच्छी बात नहीं है।