लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2111, जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी, रनवे पर पूरी रफ्तार पकड़ने के बावजूद टेकऑफ नहीं कर सकी। इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।
जानकारी के अनुसार, विमान ने रनवे पर स्पीड पकड़ ली थी, लेकिन उड़ान नहीं भर पाया। ऐसे में पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए अंतिम छोर पर विमान रोक दिया और बड़ा हादसा टल गया।घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे विमान से दिल्ली भेज दिया गया।
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने घटना की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि तकनीकी कारण से विमान को टेकऑफ रोकना पड़ा। हालांकि, इंडिगो ने फ्लाइट्स को क्यों रोका गया। इसकी स्पष्ट वजह नहीं बताई है।