जालंधर में शनिवार रात करीब 10:40 बजे मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुए भयानक सड़क हादसे में पंजाब के पूर्व सांसद और दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत हो गई। यह हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के पास हुआ , जिसमे 36 साल के रिच्ची केपी की मौत हो गई ।
बेकाबू क्रेटा ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर
लोगों के अनुसार तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने सबसे पहले रिची की फॉर्च्यूनर को सामने से जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित क्रेटा ने ग्रैंड विटारा और फिर सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ियों के एयरबैग खुल गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गर्दन की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने से हुई मौत
गंभीर रूप से घायल रिची को पहले ग्लोबल अस्पताल और फिर पटेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गर्दन की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने से काफी खून बह गया था। जिससे उनकी मौत हो गई । इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वकालत की पढ़ाई कर रखी थी
हादसे के बाद क्रेटा चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । रिची की असमय मौत से परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही रिच्ची के दोस्त ने कहा रिच्ची कभी भी तेज गाड़ी नहीं चलाता था और वह शांत स्वभाव का था। उसने वकालत की पढ़ाई कर रखी थी।