ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के अर्कनास में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक ओवरसाइज लोडिड ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रक में आग लग गई और ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 साल के हरियाणा के करनाल के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है। वह 2 साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था।
11 सिंतबर को हुआ हादसा
यह हादसा अमेरिकी समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे अर्कनास आई40 हाईवे के पास हुआ। हादसे के समय अमित ट्रक को खाली करके लौट रहा था। जैसे ही वह पंप से डीजल डलवाकर निकला तो उसे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसका ट्रक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया और आग लग गई।
कुछ ही देर में पीछे का टैंक भी फट गया और ट्रक आग का गोला बन गया। अमित जिंदा ही आग की लपटों में घिर गया और बाहर नहीं निकल सका।
बड़े भाई के साथ करता था काम
अमित अमेरिका में अपने बड़े भाई अंकित के साथ काम करता था। अमित का भाई अंकित साल 2016 में डंकी रुट से अमेरिका गया था और वहीं सेटल हो गया था। अमित भी अपने भाई के पास जाना चाहता था और परिवार वालों ने जमीन बेचकर और 60 लाख रुपए खर्च कर साल 2023 में डंकी रूट से अमेरिका भेजा था।