ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में महिला पुलिस का कॉलर पकड़ने वाली और गाली-गलौज करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कॉलर पकड़ने वाली महिला की पहचान दलजीत कौर के रूप में हुई है और अब पुलिस ने उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति से मिलने के लिए रोका था
दरअसल दलजीत कौर अमृतसर कोर्ट में अपने पति दिलदार को मिलने आई थी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात गुरप्रीत कौर ने महिला को उसे सुरक्षा कारणों की वजह से रोक दिया। जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। इस बहसबाजी के दौरान ही महिल ने गुरप्रीत कौर का कॉलर पकड़ लिया और उसकी नेम प्लेट तोड़ दी। आस-पास मौजूद लोगों की वजह से मामले को शांत करवाया गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने फोन के कैमरों में कैद कर लिया। शाम होते-होते यह वीडियो पंजाब में वायरल हो ईई। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच की और शनिवार को महिला के खिलाफ औपचारिक तौर पर मामला दर्ज कर लिया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।