एक बार फिर फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार इंडिगो और अकासा एयरलाइंस को बम में उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन को इमरजैंसी में दिल्ली वापिस बुलाना पड़ा। वहीं अकासा की फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया।
12 फ्लाइटस को मिल चुकी है धमकी
पिछले 3 दिनों में कुल 12 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिल चुकी है। 14 तारीख को तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को धमकी मिली थी, जिसमें एक एयर इंडिया की और दो इंडिगो की फ्लाइट थी। वहीं 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रैस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था।
अकासा एयरलाइन का बयान आया सामने
अकासा एयरलाइन ने कहा कि 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट जिसमें 174 पैंसजर्स, 3 बच्चे और 7 क्रू स्टाफ को सुरक्षा अलर्ट मिला। अकासा एयर की इमरजैंसी टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं और उन्होंने पायलट को सलाह दी है कि वह विमान को पूरी सावधानी के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ले जाएं।