दिल्ली में एक बार फिर एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी ईमेल के जरिए ग्रेटर कैलाश इलाके के स्कूल को मिली है। मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने परिसर को खाली करा दिया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। स्कूल को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की लेकिन कुछ नहीं मिला।
इससे पहले 100 स्कूलों में बम की धमकी मिली थी
वहीं इससे पहले दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की।
पुलिस के मुताबिक, सभी स्कूलों में अच्छे से चेकिंग कर ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।100 स्कूलों को भेजा मेल- DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए थे ।