दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। आज सुबह ईमेल के जरिए के लिए करीब 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जैसे ही इसकी जानकारी मिले अग्निशमन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है हालांकि दिल्ली पुलिस के ओर से बताया गया कि अभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
इन स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉर्डन स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को ई-मेल के जरिए धमकी दी है। पुलिस ने चारों ही स्कूलों में जाकर जांच शुरु कर डाली है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस पूरी जांच के लिए एसओपी का पालन भी कर रही है। इसके अलावा भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार, कैंब्रिज स्कूल श्रीनिवासपुरी, डीपीएस, ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरगंज एन्क्लेव और वेंकेटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को भी धमकी दी गई है। धमकी मिलने से पेरेंट्स और अधिकारी काफी परेशान भी हो गए हैं।
4.30 बजे मिला पहला अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने जारी किए एक बयान में बताया कि - 'हम ऐसे मेल मिलने पर पूरी जांच करने के लिए एक सामान्य एसओपी का पालन कर रहे हैं। सुबह 4.30 बजे पहला अलर्ट मिला जिसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी और पुलिस दल घटनास्थान पर पहुंच गए'।
ई-मेल में दी धमकी
धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया कि - 'हम आपको बता रहे हैं कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक सामग्री लगाई जा चुकी है हमें बहुत अच्छे से पता भी है कि स्कूल में आने वाले बच्चों के आप बैग नहीं चेक करते। विस्फोटक स्कूल के अलावा आस-पास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की भी अपने अंदर पूरी क्षमता रखते हैं। इसके अलावा हमें यह भी जानकारी मिली है कि आज से 14 दिसंबर दोनों दिल में पीटीएम और खेल दिवस मोर्चा होने वाला है। इस एक्टिविटी में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप भी शामिल है और कई रेड रुम भी हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है'।
आपको बता दें कि इससे पहले भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।