Dont make these mistakes while exchanging a car even by mistake : आपने नई कार पर मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर के बारे में तो जरूर सुना ही होगा। अक्सर ग्राहकों को लुभाने के लिए इस तरह के ऑफ़र दिए जाते हैं जिससे ग्राहक अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई कार खरीदते हैं। बदले में पुरानी कार की वैल्यू के साथ एक्सचेंज बोनस का भी लाभ मिलता है लेकिन कई बार लोग टर्म एंड कंडीशन की वजह से धोखा खा जाते है और बाद में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो आपको बेस्ट डील तो मिलेगी ही, साथ ही कोई नुकसान भी नहीं होगा।
शोरूम पर न लगवाएं अपनी गाड़ी की वैल्यू
ध्यान देने वाली बात ये है कि शोरूम वाले आपकी गाड़ी की वैल्यू हमेशा कम ही बताएंगे। वो आपसे बोलेंगे कि ये कार बंद हो गई है। गाड़ी की हालत कुछ अच्छी नहीं है। इस कार पर आपको कुछ ज्यादा मिलने वाला नहीं है। ऐसे में आपको उसकी बातों में फिल्कुल भी नही फंसना है। आपकी गाड़ी की वैल्यू चेक करने के लिए आप 2-3 शोरूम जा सकते हैं।
जल्दबाज़ी न करें, ठीक से समझें ऑफर्स
जिस कार को आप खरीदने जा रहे हैं अगर उस पर जो एक्सचेंज ऑफर चल रहा है तो उसे ठीक से समझें। इस बात पर ध्यान दें कि आपको किस तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। जल्दबाज़ी न करें। आप चाहें तो 2-3 शोरूम से ऑफर्स के बारे में पता कर सकते हैं। अक्सर देखने में मिलता है कि एक्सचेंज ऑफर में कैश डिस्काउंट का भी लाभ मिलता है लेकिन शोरूम वाले इस बारे में जानकारी नहीं देते।
हिडन चार्ज व टर्म एंड कंडीशन करें क्लियर
कार एक्सचेंज के समय हिडन चार्जेज भी होते हैं जिनके चक्कर में लोग फंस जाते हैं इसलिए सभी ऑफर्स और डील के बारे में खुलकर बात करें। हिडन चार्ज और टर्म एंड कंडीशन के बारे में बात क्लियर जरूर करें। अक्सर देखने में आता है कि शोरूम वाले शुरू में कम से कम ऑफर आपके सामने पेश करते हैं जबकि डीलर के पास कई ऑफर्स होते हैं।
बोनस डील, पूरे डिस्काउंट की बात करें
मान लीजिये अगर किसी कार पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट है जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज कर रहे हैं जिसकी वैल्यू 2 लाख रुपये लगाई है तो आपको उस वैल्यू के साथ 50,000 का भी बेनिफिट मिलेगा क्योंकि अक्सर लोगों को कैश डिस्काउंट के नाम पर मना कर दिया जाता है इसलिए पूरे डिस्काउंट की बात करें।
एक्सचेंज ऑफर के बाद अब अगला कदम
जब एक्सचेंज ऑफर फाइनल हो जाए तो कार पर मिलने वाली एक्सेसरीज के बारे में भी बात करें, क्योंकि डीलर आपको इस बारे में जल्दी से नहीं बताएगा। इस बात पर ध्यान दें कि हर कार पर एक्सेसरीज ऑफर नहीं होता इसलिए जिस ऑफ़र के बारे में आप बात करें तो खुलकर करें। अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बेनेफिट्स मिलने वाले हैं। पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कार कंपनियां इस महीने हैवी डिस्काउंट देने में लगी हैं।
जून का महीना नई कार लाने के लिए बेस्ट
सोर्स के मुताबिक साल खत्म हुए 5 महीने हो चुके हैं और अभी तक गाड़ियों का पुराना स्टॉक क्लियर नहीं हो पा रहा है। कार कंपनियों के लिए यह चिंता का विषय जरूर है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बेस्ट ऑफर दिए जाने के बाद बिक्री में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। अब इसका पता तो अगले कुछ दिनों में चल जाएगा जब सेल्स रिपोर्ट आएगी।