सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे बेटों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत की याद में शहीद सभा की ओर से आज भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए ट्रेन से आ रही एक महिला और उसकी 7 साल की बेटी हादसे का शिकार हो गई हैं।
ट्रेन की चपेट में आने से हुई बेटी की मौत
जब यह महिला और उसकी 7 साल की बेटी सरहिंद स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन की चपेट में आ गई, इसके कारण 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती करवाया गया है।
घायल महिला की हालत गंभीर
जीआरपी थाना सरहिंद के ए.एस.आई. काबल सिंह ने बताया कि हादसे का शिकार हुई लड़की और महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बच्ची के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और वह बात करने की स्थिति में नहीं है।