जालंधर : चहेरू स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे की ओर से 12 दिन का ब्लॉक लिया गया था। इसके चलते बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस फगवाड़ा और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस लुधियाना ही पहुंची।
ऐसे में दोपहर दो बजे तक जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए कोई ट्रेन नहीं आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने 58 ट्रेनों को रद्द किया गया है और जो चल रही हैं वे डायवर्ट रूट पर होने के कारण देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों की दिक्कतें और परेशानियां भी बढ़ गई हैं।
आज से सभी ट्रेनें चलनी शुरू
मजबूरन यात्रियों को बस स्टैंड से बसों से आगे बढ़ना पड़ा। ट्रेनों को रद्द करने और परिवर्तित मार्ग से चलाने के कारण 27 नवंबर तक ब्लॉक रखा गया था। इसके चलते गुरुवार को सभी ट्रेनें फिर से अपने रूट पर चलनी शुरू हो गई हैं। साथ ही यात्रियों को भी कुछ राहत मिलेगी।
शताब्दी समेत 58 ट्रेनें बहाल
12 दिन बाद जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब समेत 58 रद्द ट्रेनें बहाल हो गई हैं। जिससे यात्रियों को भी कुछ राहत मिली। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा नंगल डैम एक्सप्रेस 14506, अमरपाली एक्सप्रेस 15707, लुधियाना छेहरटा मेमू 04591, हावड़ा एक्सप्रेस 13005 एक घंटे देरी से पहुंचीं।
ये ट्रेनें देरी से पहुंची
श्री माता वैष्णो देवी कटरा 11449 साढ़े आठ घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237 छह घंटे, पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12413 साढ़े पांच घंटे, उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12549 साढ़े चार घंटे, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 14617 चार घंटे, अर्चना एक्सप्रेस 25 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 25 घंटे। एक्सप्रेस 12919 साढ़े चार घंटे लेट, अमृतसर एक्सप्रेस 11057, जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल 03309, लोहित एक्सप्रेस 15651 साढ़े तीन घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा 12475, झेलम एक्सप्रेस 11077 साढ़े तीन घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 14649 साढ़े तीन घंटे देरी से. देर से आए एक्सप्रेस 12357 साढ़े तीन घंटे देरी से पहुंची।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 04623, जम्मू तवी एक्सप्रेस 18309 2.5 घंटे, उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22431 2.25 घंटे, अमरपाली एक्सप्रेस 15707 2 घंटे, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12411 1.25 घंटे, हीराकुर एक्सप्रेस 2.5 घंटे 5 घंटे, जन नायक एक्सप्रेस 15211, अमृतसर एक्सप्रेस 14631, हिसार अमृतसर एक्सप्रेस 14653, हावड़ा अमृतसर मेल 13005 और इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325 आधे घंटे देरी से पहुंचीं।