ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : शताब्दी एक्सप्रैस में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के मुताबिक अमृतसर आ रही शताब्दी में C13 कोच की सीट नंबर 21 पर बैठी एक महिला द्वारा जैसे ही दरवाजा खोला गया, वेसे ही ऊपर लगा स्टील व अन्य भारी सामान सीट नंबर 2 व 3 पर बैठे यात्रियों पर गिर गया। जिसके कारण दोनों यात्री घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान C13 कोच में सीट नंबर 21 में बैठी एक महिला अपनी सीट से उठी और कोच से शौचालय की तरफ जाने के लिए दरवाजा खोला। इसी दौरान दरवाजे के ऊपर लगा हुआ बड़ा स्टील का पैनल नीचेगिर गया, जिसके कारण दोनों यात्री घायल हो गए । हादसे के बाद यात्रियों में काफी रोष पाया जा रहा है।
दो दिन तक कोच की लाइटें हुई थी गुल
आपको बता दे की इससे पहले भी शताब्दी एक्सप्रैस विवादों में रह चुकी है। बीते दिनों 9-10 सितंबर को इस ट्रेन में बिजली गुल होने पर यात्री भड़क गए थे और इस हादसे के बाद यात्रियों में काफी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से अपील की है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए।