हरियाणा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां झज्जर जिले के कलोई-दादरी तोई मार्ग पर एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यात्रियों में अफरा-तफरी मची
लोगों के अनुसार, झज्जर से फारुखनगर जा रही बस में लगभग 50 कर्मचारी सवार थे। उसी दौरान एक बेकाबू ट्रक डिवाइडर पार कर बस से टकरा गया। बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस की आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री खिड़की तोड़कर खेतों में गिर गए।
चालक को नींद आने के कारण हुआ हादसा
आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुचे और सभी घायलों को झज्जर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उनका इलाज चल रहा है।हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है। शुरुआती जाच में पता चला है कि चालक को नींद आ गई थी।