ख़बरिस्तान नेटवर्क : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मोहाली कोर्ट ने बड़ा फैसल सुनाया है। कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में बरी कर दिया है। इसके साथ ही उसके 3 साथियों को भी बरी कर दिया गया है। जबकि एक दोषी को 3 साल की सजा और 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है। फिलहाल लॉरेस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है।
बिश्नोई के वकील ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई, असीम उर्फ हशम बाबा, दीपक, विक्रम सिंह उर्फ विक्की और सोनू के खिलाफ 2022 में सोहाना पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अभियोजन पक्ष बिश्नोई, असीम, दीपक और विक्रम के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया। केवल सोनू को आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दोषी ठहराया गया है।