पंजाब के जालंधर में "आई लव मोहम्मद" को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हिंदू संगठनों ने शनिवार सुबह 11 बजे श्रीराम चौक पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है। विवाद की शुरुआत शुक्रवार शाम हुई, जब डीसी दफ्तर रोड पर शुक्रवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के लोग आइ लव मोहम्मद के बैनर हाथ में लेकर कमिश्नर दफ्तर मांगपत्र देने गए थे। इसी दौरान पोस्ट ऑफिस के पास योगेश नामक युवक ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि इसके बाद मुस्लिम युवकों ने योगेश की स्कूटी घेर ली और उससे धक्का-मुक्की की। योगेश का कहना है कि उसे "अल्लाह हू अकबर" का नारा न लगाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना के बाद शहर में लगभग साढ़े चार घंटे तक तनाव का माहौल रहा।
इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन पुलिस की जगह लोगों ने युवक को छुड़वाया। वही अब इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आखिर ये विवाद कैसे हुआ।
वही अब विवाद बढ़ने पर DCP ने कहा कि शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ अपशब्द बोलने, जबरदस्ती रोकने, धमकाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके बाद हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।