दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं पुलिस ने स्कूलों की चैकिंग शुरू कर दी है। पर चैकिंग के दौरान पुलिस को किसी की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ई-मेल से मिली धमकी
बताया जा रहा है कि स्कूल मैनेजमैंट को ई-मेल पर बम की धमकी मिली थी। स्कूल मैनेजमैंट ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस बम स्कवॉड टीम के साथ स्कूलों की चैकिंग करनी पहुंची। जब चैकिंग की गई तो बम स्कवॉड को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।
कल पीएम मोदी और अमित शाह ने डालना है वोट
कल गुजरात में वोटिंग होनी हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कल वोट डालेंगे। पर उससे पहले बम की धमकी मिलने से अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि बीते दिनों ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था।
दिल्ली के स्कूलों को भी मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी स्कूल मैनेजमैंट को ई-मेल से ही भेजी गई थी। पुलिस मामले की जांच में कुछ नहीं पाया था। वहीं पुलिस का कहना है कि यह धमकियां माहौल खराब करने के लिए भेजी जा रही हैं।