गुड मॉर्निंग जी।
कनाडा में 14 पंजाबियों ने जीता चुनाव
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के विधानसभा चुनावों में पंजाबियों को बोलबाला देखने को मिल रहा है। इन चुनावों में 37 पंजाबी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से 14 को जीत हासिल हुई है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना शादी के दौरान 60 हजार कैश और गहने ले उड़े चोर
लुधियाना में एक पैलेस में चलती शादी के दौरान कैश और गहने लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
गुरप्रीत हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों के जारी किए स्कैच
फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या करने वाले 2 शूटरों के स्कैच जारी किए हैं। दोनों शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी
देश में लगातार एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। आज एक बार फिर 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह विमान शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र में भाजपा ने 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट की जारी
महाराष्ट्र नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
AAP ने पंजाब में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
100 रुपए के स्टांप पेपर लगा बैन
त्योहारों के मौकों पर एक के बाद एक आम जनता को महंगाई का झटका लग रहा है। अब सरकार ने 100 रुपए के स्टांप पेपर पर बैन लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट
एक ही दिन में इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा समेत करीब 25 से 30 विमानों को धमकी मिली थी। वहीं अब दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में सुबह-शाम ठंड और दोपहर में गर्मी
देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तर पूर्वी मॉनसून एक्टिव हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
Adampur Airport पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर S5 (234) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बीती शाम स्टार एयरलाइंस की चार फ्लाइटों में बम की सूचना मिली थी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
21 अक्तूबर 2024 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर मृगशिर्षा व रोहिणी नक्षत्र और वारीयन योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:42 −12:28 तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने से वह उसे तुरंत ज्वाइन कर सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अच्छे निवेश को करने के लिए रहेगा। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कुछ बड़ा प्लान कर सकते हैं। किसी सहयोगी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आप अपने जीवनसाथी से किए हुए वादे को पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। किसी नई संपत्ति की खरीदारी की इच्छा आपकी पूरी हो सकती है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
सिंह (Leo)
आज बिजनेस में आपको अच्छा इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको इनकम को बढ़ाने का भी मौका मिलेगा। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे थे, तो उन्हें वह भी मिल सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलेगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कहीं घूमने फिरने जाने का मौका मिलेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको यदि कोई शारीरिक समस्या चल रही था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, क्योंकि किसी सदस्य को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आपने पहले कुछ कर्ज ले रखा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार देंगे। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे, जो आपको प्रमोशन दे सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपको काम अधिक रहने के कारण पैरों में समस्या होने की संभावना है। आपको किसी धन संबंधित समस्या को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों में एकाग्र होकर जुटना होगा। अपने ज्ञान को आप इधर-उधर ना लगाएं, नहीं तो कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आपके परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।