एक ही दिन में इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा समेत करीब 25 से 30 विमानों को धमकी मिली थी। वहीं अब दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ।
धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे टूटने की भी जानकारी सामने आई है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आसमान में धुंए का गुबार देखने को मिल रहा है। वहीं, घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को सुबह करीब 7:50 बजे दी गई, जिसके बाद तुरंत दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह 7:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर-14 रोहिणी के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है। जिसके कारण स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही पास की दुकान और पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।मौके पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।