Crazy Movements of Animals : वैैसे तो सोशल मीडिया तमाम जानवरों के क्रेजी मूमेंट देखने के लिए भरा पड़ा है। मगर कुछ वायरल वीडियो ऐसे होते हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर जानवरों का एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता, बंदर और मुर्गा एक साथ आराम कर रहे हैं. इनकी दोस्ती देखकर सोशल मीडिया पर लोग पूरी तरह से हैरान हैं। यह सीन जहां यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है, वहीं कई यूजर्स के मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
क्या आपने कभी ऐसा देखा होगा?
दरअसल, दोस्ती का ऐसा वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा। वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 63 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसी दोस्ती कभी नहीं देखी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वीडियो देखकर अपनी दोस्ती याद आ गई।
बंदर कुत्ते और मुर्गे के साथ बैठा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर कुत्ते और मुर्गे के साथ बैठा हुआ है। ये तीनों आपस में बेखौफ होकर दोस्ती का आनंद ले रहे हैं। बंदर को देखा जा सकता है कि वो मुर्गे की गंदगी को साफ कर रहा है। मुर्गा भी शांत होकर गंदगी साफ करवा रहा है। कुत्ता आराम से सो रहा है। ऐसा लग रहा है कि इन तीनों की ज़िंदगी में दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं।