खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में नशे के खिलाफ युद्ध चल रहा है। सरकार नशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेती हुई दिख रही है लेकिन अब सच्चाई कुछ और ही बता रही है। बीते दिन जालंधर में मकसूदां थाने के बाहर एक युवती नशे की हालत में झूमती हुई दिखी। देर रात सड़क पर नशे में धुत इस लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस के पास नहीं पहुंचा ऐसा मामला
अभी तक पुलिस के पास ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है हालांकि वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि लड़की ने शराब नहीं पी बल्कि ड्रग लिए हुए थे। वह रोड से निकलने वाले लोगों को हाथ हिलाकर रोकने के लिए भी कह रही थी लेकिन किसी भी व्यक्ति ने गाड़ी नहीं रोकी। कुछ देर बाद आगे जाकर लड़की गिर गई और फिर खुद ही संभल कर खड़ी हो गई। इसके बाद वह आगे चली गई।
ऐसे में यहां से साफ-साफ पता चल रहा कि शहर में गुप चुप तरीके के साथ नशा बिक रहा है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है लेकिन जैसे यह वीडियो वायरल हुई है उससे यह कहा जा सकता है कि कैसे जालंधर में नशा फैलता जा रहा है।