खबरिस्तान नेटवर्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय और मुख्यमंत्री के सरकारी आवास क्लिफ हाउस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता सीएम ऑफिस पहुंचा है और तलाश जारी है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। जांच टीम ने अंदर और आसपास के इलाकों को सील कर दिया।
27 लोगों की मौत
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। वहीं देश के तीन अधिकारी भी इस हमले का शिकार हुए। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।