मथुरा के वृंदावन में अब बांके बिहारी मंदिर में अब VIP द्दर्शन बंद होंगे। यह फैसला मंदिर की हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी में लिया गया है । इस दौरान अब विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कई बड़े फैसलों पर सहमति बनी। इसके साथ ही अब मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा और भक्तों को लाइव दर्शन कराए जाएंगे।
इस बैठक में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसलों पर मंथन किया गया। हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बांके बिहारी मंदिर के समय को बढ़ाने पर सहमति बनाई गई है, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर समय बढ़ा दिया जाएगा और ठाकुर बांके बिहारी महाराज अब ज्यादा देर तक भक्तों को दर्शन देंगे।
गर्मियों में मंदिर का समय
मंदिर में गर्मियों के समय सुबह 7 बजे से 7:15 बजे तक आरती, 7:15 बजे से दर्शन शुरू होकर 12:30 तक होंगे। इसके बाद 12:30 से 12:45 तक आरती होगी, फिर शाम को मंदिर में 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन होंगे और 9:30 से 9:45 तक आरती होगी।
सर्दियों में मंदिर का समय
वहीं सर्दियों में सुबह 8:00 से 8:15 बजे तक आरती होगी। फिर 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन और 1:30 से 1:45 तक आरती होगी और फिर शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन और 9 से 9:15 तक आरती होगी।
मंदिर में VIP पर्ची भी बंद
इसके साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी की जाएगी और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में VIP पर्ची बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट को लेकर भी सहमति बनी है, जिसमें कहा गया कि एंट्री गेट से सिर्फ एंट्री ही होगी और एग्जिट से एग्जिट होगी। इन व्यवस्थाओं को लेकर तीन दिन SSP जरूरी काम पूरा करेंगे।