जालंधर के फिल्लौर में बारिश के कारण जगह जगह गहरे गड्ढे हुए है। जिसके कारण कई वाहन हादसे का शिकार हो रहे है। आए दिन कोई न कोई वाहन इस खड्डों के कारण घटना का शिकार हो रहे है। वही देर रात अमृतसर एयरपोर्ट से आ रही इनोवा गाड़ी पेप्सी फैक्ट्री के पास पलटती हुई डिवाईडर पर जा गिरी। हादसा में गाड़ी में सवार 5 लोगों को मामलू चोट आई है, जिसके कारण सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बारिश के कारण गहरे खड्डों हुए
पुलिस के अनुसार बारिश के कारण गहरे गड्ढे हुए है, जिसके कारण आए दिन कोई न कोई वाहन हादसे का शिकार हो रहा है । लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी इनोवा गाड़ी सड़क पर पड़े खड्डों के कारण नियंत्रण खो बैठी। जिसके चलते गाड़ी पलटी खाकर डिवाईडर पर जा गिरी। मामले की जानकारी देते हुए लुधियाना के रहने वाले गाड़ी चालक गुरचरण सिंह पुत्र मक्खन सिंह ने बताया कि वह अमृतसर एयरपोर्ट से सवारी लेकर वापस लुधियाना जा रहा था।
गाड़ी में सवार 5 लोगों को आई चोट
लेकिन जैसे ही वह पैप्सी कंपनी की फैक्टरी के सामने से गुजरने लगा तो नेशनल हाईवे में एकदम से बड़ा खड्डा आ गया। जिसमें उसकी गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और पलटती हुई डिवाईडर पर जा गिरी। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार 5 लोगों को मामलू चोट आई है, जिन्हें सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिमों ने इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
वही मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि हाईवे पर गड्ढे होने के कारण इनोवा गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।