ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बाढ़ के कारण पैदा हुए हालातों के लेकर विधानसभा के इमरजैंसी सेशन बुलाने की मांग रखी गई है। यह मांग लुधियाना के दाखा हलके से विधायक मनप्रीत अयाली ने की है। इसे लेकर उन्होंने स्पीकर कुलतार संधवा को चिट्ठी लिखकर अपील की है।
पंजाब इस समय गंभीर स्थिति में
स्पीकर कुलतार संधवा को लिखी चिट्ठी में मनप्रीत अयाली ने लिखा कि पंजाब में बाढ़ के कारण जान-माल और खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। यह स्थिति तुरंत विशेष ध्यान की मांग करती है ताकि नुकसान की पूरी तरह से जांच हो सके। गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत विधानसभा का इमरजैंसी सेशन बुलाया जाना चाहिए।
बाढ़ के कारण इतना हुआ नुकसान
पंजाब में सितंबर तक बाढ़ से 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 23 जिलों में फैली इस बाढ़ ने लगभग 1,400 गांवों को प्रभावित किया है। गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला, फाजिल्का, पटियाला, संगरूर, बरनाला और मोहाली जैसे जिलों में भारी तबाही हुई है। बाढ़ के कारण 61,632 हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे 17,445 हेक्टेयर फसलें नष्ट हो गई हैं। गुरदासपुर में ही अकेले 40,169 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। लगभग 3.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 22,854 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
पीएम मोदी कर चुके हैं राहत पैकेज का ऐलान
वहीं पीएम मोदी ने पंजाब के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। तो वहीं मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए देने के भी घोषणा की है।