ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा कर रखा हुआ है। गांवों के गांव बर्बाद हो चुके हैं। पर इस मुश्किल घड़ी में कुछ संगठन लोगों की मदद करने लिए आगे आए हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और सोनू सूद भी पंजाब के लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
मैं हर संभव मदद करूंगा - संजय दत्त
संजय दत्त ने एक्स पर लिखा कि पंजाब में आई बाढ़ से हुई तबाही बेहद दिल दहला देने वाली है। मैं सभी प्रभावित लोगों के लिए शक्ति और प्रार्थनाएं भेजता हूं। इसी के साथ मैं हर संभव मदद करूंगा। बाबा जी सभी को आशीर्वाद दें और सुरक्षित रखें।
पंजाब मेरी आत्मा, हम हार नहीं मानते - सोनू सूद
वहीं सोनू सूद ने लिखा कि मैं पंजाब के साथ हूं। इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे।
अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो बेझिझक हमें संदेश भेजें। हम आपकी हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। पंजाब मेरी आत्मा है। चाहे इसके लिए सब कुछ कुर्बान हो जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम हार नहीं मानते।