ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर कैंट में भी बाढ़ का पानी आ गया है। जिसने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। बाढ़ का पानी जगराल, मीरपुर, उधोपुर और खुनखुना में आ चुका है और लोगों के घरों से लेकर खेतों में घुस चुका है। बाढ़ के पानी के आने के कारण लोग अपनी छतों पर आ गए हैं।
परिवारों के पास जगह नहीं रहने की
बाढ़ आने के कारण गरीब परिवारों के घरों में पानी घुस चुका है। पानी का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। यहां तक की खाने-पीने का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है। किसानों की कई एकड़ में फसलें पानी में पूरी तरह से डूब गई हैं और उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
प्रशासन मदद के लिए नहीं पहुंचा
किसानों का कहना है कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार या प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि लोगों की मदद के लिए कोई टीम नहीं पहुंची है।