जालंधर कैंट के दशहरा ग्राउंड के पास उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया। जब पूरे इलाके में सेना तैनात कर दी गई। इस बारे में लोगों को पहले तो कुछ पता नहीं चला। लेकिन बाद में सुनने को मिला कि दशहरा ग्राउंड के पास जहां अवैध मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा था। उसको गिरा दिया गया है।
कैंट बोर्ड ने पहले भी दी थी चेतावनी
सेना की जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर कैंट बोर्ड ने पहले भी चेतावनी दी थी। उसके बावजूद मंदिर का निर्माण किया गया। कैंट की कमेटी की तरफ से पहले खाली पड़ी सेना की जमीन पर मूर्ति रखी गई। उसके बाद निर्माण शुरु किया गया। इस बारे में सेना को तब पता चला जब पेट्रोलिंग टीम मौके से गुजरी। जिसने कैंट बोर्ड को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद वीरवार को सुबह कैंट बोर्ड ने सेना के अधिकारियों व मुलाजिमों को साथ लेकर अवैध निर्माण को गिरा दिया।
बता दें देर शाम तक मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। कमेटी मैंबर कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। वहीं कैंटोनमेट अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी कि उन्हें आर्मी की तरफ से जानकारी मिली थी जिसके बाद कारवाई की गई है।