पंजाब के जालंधर कैंट में सिख LI फुटबॉल ग्राउंड में सेना भर्ती रैली 12 दिसंबर से शुरू की जा रही है। ये भर्ती करीब 8 दिन तक चलेगी। थाना डिवीजन नंबर-7 के अधीन आते अर्बन एस्टेट फेस-2 के गेट से ग्राउंड में एंट्री होगी। इसे लेकर सारी जानकारी भारतीय सेना की वेबसाइट पर भी दी गई है।
इन पद पर होगी भर्ती
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना अग्निवीर सैनिक जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा), सिपाही फार्मासिस्ट, हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) और धार्मिक शिक्षक (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) को लेकर भर्ती 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होगी।
इसी के साथ ही महिलाओं के लिए ये समय 19 और 20 दिसंबर को निर्धारित किया गया है।
वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं
भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को उनकी रेजिस्ट्रड ई मेल आईडी के जरिए से जारी किए गए हैं। जो रेजिस्ट्रड आईडी के माध्यम से सीधे वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट www.joinIndianarmy.nic.in पर भर्ती के लिए दस्तावेजों की लिस्ट मुहैया करवाई गई है।
बिना डॉक्यूमेंटस के एंट्री नहीं
भर्ती के दिन कौन कौन से दस्तावेज लेकर आने होंगे। डॉक्यूमेंटस के बिना ग्राउंड में किसी भी कैंडिडेट को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं इस दौरान सेना की कड़ी सुरक्षा भी रहेगी।