पंजाब में अगले 3 घंटों में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वही किसी भी आपात स्थिति में 112 पंजाब एसडीएमए पर कॉल करें। पंजाब के 12 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाज़िल्का, फिरोज़पुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1044 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
अब तक कुल 29 लोगों की मौत
वही बता दे कि बाढ़ में अब तक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर फसलों की बात करें तो बाढ़ के कारण 94 हजार एकड़ की फसल खराब हो चुकी है। अकेले अृतसर में ही 23 हजार एकड़ की फसल खराब हुई।