पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, समेत देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश जोरों पर है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिलसिला अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा। वहीं पंजाब के 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और एसएएस नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में बारिश को लेकर फ्लैश भी जारी किया गया है।
पंजाब में रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीती शाम तक एसबीएस नगर में 12, रोपड़ में 9, मोगा में 3.5 और अमृतसर में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
हिमाचल के 10 जिलों में अलर्ट
वहीं हिमाचल प्रदेश में आज बारिश का कहर जारी है। शिमला सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से लैंड स्लाइड हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी भी किया है। किन्नौर और लाहुल स्पीति को छोड़ कर बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। चंबा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर सोलन जिले के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
हरियाणा के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा में रात से कई जगह पर बारिश हो रही है । इससे जगह-जगह जलभराव हो गया है। सड़कों पर एक फीट के करीब पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर शामिल हैं।
यूपी में मलबे में दबने से 3 महिलाओं की मौत
यूपी के मैनपुरी में गुरुवार सुबह बारिश से दो मंजिला मकान गिर गया। इस दौरान मलबे में दबने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है।
उत्तराखंड के तीन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य 10 जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में बृहस्पतिवार को कई दौर की भारी बारिश होगी।