देश के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार को बारिश होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं पंजाब में मौसम का मिजाज भी बदल गया है। जिसके कारण मौसम विभाग ने आज पंजाब के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी गुल रहेगी।
बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। लेकिन इस दौरान बादल छाए रहेंगे, 4 जिलों मानसा, बठिंडा, मुक्तसर और फाजिल्का में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।इसके साथ ही कल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद 19 अप्रैल तक कोई अलर्ट नहीं है। जनवरी से अब तक मौसम चार बार बदल चुका है।