देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है, मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि फिलहाल मानसून का झुकाव दक्षिण की ओर है, जिसके कारण केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पंजाब में बुधवार को 18 जिलों में येलो अलर्ट के बावजूद खुलकर बारिश नहीं हुई। लेकिन कुछ जिलों में बारिश के बाद राज्य के औसत तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट आई है।
9 जिलों में येलो अलर्ट जारी
राज्य में मानसून सुस्त और धीमा है। जिसका सबसे बड़ा कारण बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव है। मानसूनी हवाएं कम दबाव से प्रभावित हुई हैं और इसका असर पश्चिमी विक्षोभ पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, एसबीएस नगर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण आज 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही 22 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है। अनुमान है कि 22 जुलाई के बाद राज्य में मानसून की बारिश देखने को मिलेगी।
पंजाब के 4 जिलों में हुई सामान्य बारिश
पंजाब में अब तक केवल 4 जिलों अमृतसर, तरनतारन, मनसा और संगरूर में सामान्य बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 फीसदी तक कम बारिश सामान्य मानी जाती है। अमृतसर में 19 फीसदी कम बारिश हुई जबकि तरनतारन में सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। मनसा में 21 फीसदी और संगरूर में 13 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पंजाब के बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। फतेहगढ़ साहिब में 77% और होशियारपुर में 76% कम बारिश हुई है।
जाने अन्य राज्यों का मौसम का हाल
UP में बारिश से 24 घंटे में 10 मौतें
उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटे 20 जिलों में बाढ़ के हालात पिछले 4-5 दिनों से लगातार बने हुए हैं। जिसके कारण करीब 20 लाख की आबादी पानी से घिरी हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश की संभावना है। इनमें से तीन जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पांच जिलों उदयपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।