ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के कैथल में कोर्ट ने SHO के खिलाफ एक ऐसा फैसला सुना दिया जो देश में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल कोर्ट ने SHO को एक घंटे में रहने के लिए सजा सुनाई। जेल में बंद मायूस SHO की फोटो सामने आई जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी रही है।
नहीं आ रहे थे गवाही देने
दरअसल कोर्ट ने एक केस के मालमे में इंस्पेक्टर राजेश कुमार को कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया था। बार-बार पर जब वह कोर्ट में गैर हाजिर रहे तो पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया और उनकी सैलरी अटैच करने के लिए भी कह दिया।
जैसे ही इसका पता चला तो अगली सुनवाई के दौरान SHO कोर्ट में गवाही देने के लिए पहुंच गए। इस दौरान जज ने कहा कि वह किसी दूसरे मामले की सुनवाई कर रहे हैं, इसलिए एक घंटे के लिए लॉकअप में बंद किया जाए। जिसके बाद उन्हें पुलिस की वर्दी में ही जेल में जाना पड़ गया।