उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का असर आज भी दिखेगा। जिसके कारण पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज भी बारिश की संभावना है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, पटियाला, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब में बारिश की संभावना है। शनिवार शाम 5.30 बजे तक अमृतसर में 11 मिमी, लुधियाना में 6, पटियाला में 7 और जालंधर में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं चंडीगढ़ में भी आज बारिश होने का अनुमान है।
हरियाणा के कैथल, सोनीपत, रोहतक, पंचकुला, अंबाला, जिंद, करनाल, पानीपत, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र में बारिश की संभावना ज्यादा है। कल शाम साढ़े पांच बजे तक अंबाला में 24 मिमी, हिसार में 26 मिमी और रोहतक में 47 मिमी बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल के कुल्लू और किन्नौर में बर्फबारी देखने को मिली। आज भी इन इलाकों में बर्फबारी और हैवी रेनफॉल की संभावना है। इसके साथ ही ऊना, मंडी, शिमला, कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना है।
6 मार्च तक रहेगा देश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 6 मार्च तक रहने की उम्मीद है। वहीं पंजाब, हरियाणा में इसका असर 3 मार्च तक रहेगा। हिमाचल के कुछ ऊपरी इलाकों में 4 मार्च को हल्का असर रहेगा। 4 से 6 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्य भारत में ज्यादा देखने को मिलने वाला है।