पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। इस साथ ही कोहरा भी अब परेशानी बढ़ाने लगा है। पंजाब के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। हिमाचल में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से पंजाब में ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं 11 दिसंबर से पंजाब के मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है।
कहां कितना है तापमान
गुरदासपुर,फरीदकोट, बरनाला में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस, मोगा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.9 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 9.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहगढ़ साहिब और फिरोजपुर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 10.3 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़ में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब में बारिश की संभावना
10 दिसंबर तक पंजाब में मौसम के ड्राई रहने की ही संभावना है। वहीं 11 दिसंबर से पंजाब के मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के एक्टिव होने से पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
विजिबिलिटी और होगी कम
मौसम वैज्ञानिकों और ट्रैफिक पुलिस अफसरों का कहना है कोहरे के बढ़ने से पंजाब में विजिबिलिटी और कम होने वाली है। मंगलवार सुबह पंजाब के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही थी। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहना होगा। लंबी यात्रा पर निकलने से पहले उन्हें वाहनों की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए कि इंडिकेटर, फॉग लैंप आदि काम कर रहे हैं या नहीं।