जालंधर में 15 अगस्त पर आज़ादी दिवस के मौके पर शहर के जाने माने समाज सेवी रमेश लखनपाल को पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध की तरफ़ से गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सम्मानित किया गया।
समाज सेवी लखनपाल को उनके लगातार किए जा रहे नेक कामों के कारण सम्मानित किया गया। वह पिछले कई सालों से लोगों की भलाई के लिए काम करते आ रहे हैं। उनकी इसी मुहिम और लोगों के लिए किए गए कामों को देखते हुए सम्मान दिया गया ताकि वह और भी लोगों को प्रेरित कर सके।
मंत्री की तरफ़ से सम्मानित किए जाने पर लखनपाल ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि सरकार ने उनके काम को सराहा है। वह आगे भी ऐसे ही समाज की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। इस दौरान मेयर विनीत धीर, डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर मौजूद रहीं।