ख़बरिस्तान नेटवर्क : ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण प्रभावित सुल्तानपुर लोधी के गांवों सांगरा, रामपुर गौरा, बाऊपुर जदीद और भीद कदीम में घरों में राशन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक योजना बनाई गई है। डीसी अमित कुमार पंचाल ने बताया कि उक्त गांवों से संबंधित घरों के अनुसार राशन पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।
डीसी अमित पंचाल ने बताया कि एस.डी.आर.एफ. को जलस्तर बढ़ने से पहले ही तैनात करके अलर्ट पर रखा गया था। एसडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर दीपक के नेतृत्व में टीमें जिला प्रशासन की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। इसके अलावा, सूखा राशन, पशुओं के लिए साइलेज और पीने का पानी भी नावों के माध्यम से जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
वहीं एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) नवनीत कौर बल की तरफ से समूची कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने के लिए पंचायत सचिवों को तैनात किया गया है। इस संबंध में सहायक फूड सप्लाई अधिकारी सुल्तानपुर लोधी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। राशन के सुचारू वितरण के लिए एस.डी.आर.एफ. की सहायता भी ली जा रही है।