ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वीरवार दोपहर अचानक बादल फटने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि इसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम काम में जुट गई है।
मचैल माता की यात्रा पर जा रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि चशोटी गांव में बादल उस समय फटा जब श्रद्धालु मचैल माता की यात्रा के लिए जा रहे थे। चशोटी यात्रा का पहला पड़ाव है और अचानक बादल फटने के कारण श्रद्धालु, बस, टेंट, दुकानें सभी इसकी चपेट में आ गए और वह पानी में बह गए। श्रद्धालुओं की तलाश में प्रशासन और रेस्क्यू टीम जुट गई है।
अगस्त महीने में होती है माता की यात्रा
मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाड़ियां जा सकती हैं। उसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है।