गुड मॉर्निंग जी।
दिवाली पर लगा बड़ा झटका, फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर
दिवाली के अगले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19किलो के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के बर्ल्टन पार्क पटाखा मार्किट में कार को लगी आग
जालंधर के बर्ल्टन पटाखा मार्किट में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़ी कार को अचानक से आग लग गई। जिससे पटाखा मार्किट में अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में दिवाली पर सरेआम कार से युवक ने की फायरिंग
जालंधर में दिवाली वाली रात एक व्यक्ति ने कार से फायरिंग की। फायरिंग करते हुए की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि हंसराज स्टेडियम के पास कार सवार युवक सरेआम हवा में फायर कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में ऊन के गोदाम में लगी भयानक आग
लुधियाना के टिब्बा रोड पर स्थित एक ऊन के गोदाम में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड के मालिक को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली वाली रात पंजाब पुलिस के कर्मचारी का हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट
फिरोजपुर दिवाली वाली रात पंजाब पुलिस कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया है। मृतक की पहचान हरकीरत सिंह के रूप में हुई है। जो CIA स्टाफ का कर्मचारी थी। पढ़ें पूरी खबर
कानपुर में बिजनेसमैन दंपति की जिंदा जलकर हुई मौ'त
कानपुर में दिवाली वाले दिन बिजनेसमैन पति-पत्नी के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं उन्हें बचाने के लिए आई नौकरानी की भी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाबी सिंगर AP Dhillon फायरिंग केस में Canada में एक गिरफ्तार
पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग मामले में 1 संदिग्ध को कनाडा से गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी RCMP की टीम ने की है। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली के बाद जहरीली हुई पंजाब की हवा
पंजाब में दिवाली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिसके कारण ज्यादातर शहरों में प्रदूषण ऑरेंज अलर्ट तक पहुंच गया है यानी यहां ग्रेप-1 की स्थिति लागू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में तीन कारों में भीषण टक्कर
जालंधर में मॉडल टाउन के मॉल रोड के पास तीन कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा दिवाली की रात 12 बजे के करीब हुआ। जिसमें सड़क किनारे खड़े बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में मई तक PRTC को मिलेंगी 400 नई बसें
पंजाब में सरकारी बसों में लोगों का सफर और आसान और सुरक्षित होने वाला है। दरअसल, सरकार PRTC के बेड़े में करीब 577 नई बसें जोड़ने की तैयारी कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
नवंबर को आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज रात 8 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर पहले 11 बजकर 18 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। आज पूरा दिन और पूरी रात विशाखा नक्षत्र रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप लोगों पर को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपका विश्वास मजबूत रहेगा। यदि आपको काम को लेकर कुछ चुनौतियां आ रही थी, तो उनका भी आप डटकर सामना करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों से आज लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों आप पूरा साथ देंगे। आपको अपनी सेहत को लेकर लापरवाही नहीं करनी है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपसे कार्यक्षेत्र में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें। आपकी संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते लटक सकती है। आपको अपने बिजनेस को आगे ले जाने को लेकर कुछ योजनाएं बनाने की आवश्यकता है। आपकी संतान को कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा। आप यदि किसी काम को लेकर समझदारी दिखानी होगी, तभी वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है। आप अपने घर पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आपको किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है। कानूनी मामलों में आपको पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप उसमें ढील देंगे, तो वह बढ़ सकती है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको नौकरी को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है। युवा जातक अपने क्रिएटिविटी को दिखाकर कार्यक्षेत्र में अपने बॉस को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपके कुछ का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक(Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिए कमजोर रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनके लिए आपको अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। यदि आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपकी परीक्षा पूरी हो सकती है। आपका कोई वाद विवाद सुलझ सकता है। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर कहानी होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपकी कोई डील लंबे समय लटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको यदि किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही थी तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप यदि शुगर व थायराइड से परेशान है, तो आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। आप अपने घर कोई सुख सुविधा की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। संतान पर भी आप कुछ जिम्मेदारी देंगे।
मीन(Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको कामों में प्रमोशन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान के विवाह में यदि कोई उलझन आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है।