गुड मॉर्निंग जी। गैस सिलेंडरों की कीमत में 21 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने गन्ने के रेट में 11 रुपए का इजाफा किया है। किसानों ने जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। किसानों ने फिर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है। PNB बैंक में साढ़े 18 करोड़ रुपए की लूट हुई है। वहीं सीएम भगवंत मान ने बिक्रम मजीठिया ने सवाल का जवाब मांगा है।
आज के इवेंट
सीएम भगवंत मान का आज गुरदासपुर दौरा, किसान कर सकते हैं घेराव
केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीटिंग संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में होगी।
शुक्रवार की खबरें
किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम
होशियारपुर के मुकेरियां में किसानों ने जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। किसाने शुगर मिल गेट के सामने बैठे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
CM भगंवत मान ने बिक्रम मजीठिया से मांगा सवाल का जवाब
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान बिक्रम मजीठिया से सवाल पूछा। उन्होंने बिक्रम मजीठिया को 5 दिसंबर तक अरबी घोड़ों पर जवाब देने को कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
PNB बैंक में साढ़े 18 करोड़ रुपए की लूट
पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से 18.85 करोड़ रुपये की लूट हुई है। लुटेरों ने मास्क पहनकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
दिनेश ढल्ल और काकू आहलुवालिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पंजाब सरकार ने जालंधर नॉर्थ हलके के इंचार्ज दिनेश ढल्ल को पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
नंगल अंबिया के जीजा पर गोली चलाने वाला शूटर लवप्रीत अरेस्ट
जालंधर देहात पुलिस ने फरार चल रहे और विदेश में बैठे आंतकवादियों के साथ संपर्क में रहने वाले शूटर लवप्रीत सिंह को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाब में 11 रुपए के गन्ने के रेट बढ़ाने से किसान नाखुश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने के रेट में 11 रुपए की बढ़ोतरी की है जिससे किसान नाखुश है। इसी के विरोध में जालंधर में किसान जत्थेबंदियों ने मीटिंग की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज से एक बार फिर बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम
दिसंबर महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
15 स्कूलों को Mail पर मिली बम से उड़ाने की धमकी
बेंगलुरु के 15 से ज्यादा स्कूलों को शुक्रवार, 1 दिसंबर को अज्ञात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्कूलों से बाहर निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
खराब मौसम और बारिश के कारण 12 उड़ानें कैंसिल
बारिश और कोहरे की वजह से गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से आने-जाने वाली 12 उड़ानें निरस्त (Canceled) कर दी गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
शनिवार,02 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:49 -12:31 तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:33- 10:52 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए प्रेम व सहयोग की भावना लेकर आएगा। घर परिवार में माहौल आनंदमय रहेगा। आवश्यक कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा और मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय से आपको खुशी होगी। आप खुशियों को अपने परिजनों के साथ साझा करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। सामाजिक प्रयास बढ़ेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। भाई बंधुओ से नजदीकीयां आएंगी। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को अपनी जिम्मेदारियां को समय से पूरा करना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों को बल मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आपका कोई पैतृक संपति संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियां में ढील ना दें।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़ने के लिए रहेगा। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी। व्यवसाय में यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उस पर सोच विचार करें। आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती हैं। आप अपने कामों में सोच से आगे बढ़े तो आप लिए बेहतर रहेगा। मित्रों से चल रही अनबन दूर होगी। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय कर सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपके बढ़ने खर्च आपको परेशान करेंगे। किसी वाद विवाद की स्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आर्थिक मामलों में पूरी सहजता दिखाएं। व्यापार में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें। विदेश की यात्रा पर जाने की आप प्लानिंग कर सकते हैं। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए रहेगा। पितरों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पद में प्रतिष्ठा बढ़ सकती हैं। आपको अपने मित्रों से किसी बात को गुप्त नहीं रखना है। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप किसी मनोरंजन की यात्रा पर जा सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छे परिणाम लेकर आएगा। अपनों का साथ व सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी। भाईयों का साथ मिलने से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजर अंदाज करने से बचना होगा। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोडें। व्यापार कर रहे लोगों अपने डेली रूटीन को बनाए रखे। आपके व्यक्तिगत प्रयास बेहतर रहेंगे। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है, इसलिए आप अपनी बात स्पष्टता से रखें।
मकर (Capricorn)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि उन्हें उनकी पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी। मित्रों व सहकर्मियों पर आपका पूरा विश्वास रहेगा। आर्थिक गतिविधियों में आप कोई पहल न करें। किसी को सलाह देने से पहले सोच विचार करें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। लेनदेन के मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं नहीं तो समस्या हो सकती है। सेवा क्षेत्र में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोडें नहीं तो आपके काफी काम में लटक सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़े समस्याओं से राहत मिलेगी। धन संबंधी मामलों मे आपकी पूरी रुचि रहेगी। जीवन साथी के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने की आप पूरी कोशिश करेंगे।