बारिश और कोहरे की वजह से गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से आने-जाने वाली 12 उड़ानें निरस्त (Canceled) कर दी गईं। जिसके कारण कई यात्री नाराज हो गए और एयरपोर्ट पर ही हंगामा कर दिया और नारेबाजी करने लगे। कुछ फ्लाइट डायवर्ट हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ, कुछ ट्रेनें 18 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं।
वाराणसी कोहरे की वजह से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए जाने और आने वाली 12 उड़ानें निरस्त कर दी गई। जिसके कारण 2000 से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई फ्लाइटें देरी से आईं तो कुछ दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दी गईं।
काफी देरी से आईं फ्लाइटें
गोवा, भुनेश्वर, इंडिगो की अहमदाबाद,अकासा एयर का मुंबई और एयर इंडिया एक्सप्रेस के शारजाह की फ्लाइट भी देरी से आई।
ये उड़ानें निरस्त (Canceled)
दिल्ली की 6ई 2235, वाराणसी एयरपोर्ट से इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली विमान 6ई 968, मुंबई की 6ई 5127, लखनऊ की 6ई 7741, कोलकाता की 6ई 6501, पुणे की 6ई 6884।
ट्रेनों की रफ्तार धीमी
दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को निर्धारित समय से 18.30 घंटे की देरी से आई। देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 13 घंटे लेट रही। गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 10 घंटे, एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर 9 घंटे,दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 11 घंटे, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 4.30 घंटे, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 4 घंटे, पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 3.45 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंचीं। जिसके कारण काफी यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
वहीं रेल प्रशासन ने आज से 29 फरवरी 2024 तक नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की 55 ट्रेनें भी रद्द करने की घोषणा की है। इनमें 12 रेलगाड़ियां फिरोजपुर डिवीजन की शामिल हैं। कपूरथला के स्टेशन मास्टर ने बताया कि धुंध का असर धीरे धीरे रेलवे पर पड़ने लगा है। जिसके कारण 1 दिसंबर से 12 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- फिरोजपुर जालंधर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06964
- फाजिल्का-कोटकपूरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06994-06991
- जालंधर सिटी-होशियारपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06958-06959
- अमृतसर डेरा बाबा नानक के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06921-06922
- फाजिल्का-बठिंडा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06995-06996
- बठिण्डा - फाज़िल्का डेमू एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 06995
- अमृतसर-पठानकोट के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06934-06937 को 3 माह के लिए रद्द कर दिया गया है।