होशियारपुर के मुकेरियां में किसानों ने जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। किसाने शुगर मिल गेट के सामने बैठे हुए हैं। किसानों के धरने के कारण हाईवे पर काफी जाम लग गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह से रुट डायवर्ट कर दिया है ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से बचाया जा सके। वहीं प्रशासन किसानों को मनाने में जुटा है।
सरकार ने वादा पूरा नहीं निभाया
किसानों का कहना है सरकार ने वादे के मुताबिक गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया है। 11 रुपए का शगुन कहकर उनसे भद्दा मजाक किया गया है। सरकार के सामने जो किसानों ने रेट रखा था जब तक वह नहीं बढ़ाया जाता, मिलों को नहीं चलाया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
सीएम ने 2 दिसंबर से मिल चलाने का किया है ऐलान
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर पंजाब की सभी मिल चलाने को कहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि 2 दिसंबर को पंजाब की सभी सहकारी और निजी शुगर मिलें नए रेट के हिसाब से चलेंगी।