ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : पंजाब भर में किसान संगठनों ने वीरवार से 17 जगहों पर ट्रेनों का चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ 3 दिनों आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों की तरफ से रेलवे ट्रैक पर दिया जा रहा धरना आज तीसरे दिन भी जारी है और आज शाम 4 बजे यह धरना खत्म कर दिया जाएगा।
दशहरे पर जलाएंगे केंद्र सरकार का पुतला
किसान नेता सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज 4 बजे किसानों का 3 दिनों का रेल रोको आंदोलन खत्म हो जाएगा और आज 12 बजे से 4 बजे तक किसान हरियाणा में रेल रोकेंगे। इस साल दशहरे के अवसर पर किसान केंद्र सरकार के बड़े-बड़े पुतले बनाकर उन्हें जलाया जाएगाl
MSP को लेकर वादे पूरा करने को कहा
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मोर्चे के दौरान बनी MSP की गारंटी पर कानून बनाने और किसानों-मजदूरों की पूरी कर्ज मुक्ति, पंजाब समेत उत्तर भारत में हेरोइन जैसे घातक नशे पर कंट्रोल मांग को पूरा करना, दिल्ली आंदोलन के दौरान बने केस और लखीमपुर हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
केंद्र सरकार से मांगा राहत पैकेज
आपको बता दें कि किसानों के हालिया संघर्ष के कारण राज्य की प्रमुख रेलवे लाइनें प्रभावित हुई हैं। किसान नेताओं ने कहा कि उत्तर भारत के बाढ़ प्रभावित राज्यों को पर्याप्त मदद देने में मोदी सरकार की विफलता के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई है। इसलिए सरकार को तुरंत 50 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।