अमृतसर में किसानों ने रेलवे ट्रैक मानांवाला से अपना धरना खत्म कर दिया है। किसान यूनियन की प्रशासन के साथ सहमति के बाद यग फैसला लिया गया। किसान यूनियन का कहना है कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ 13 दिसंबर को मिलने का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद यह धरना प्रदर्शन खत्म किया गया है।
भारत माला घोटाले को लेकर किया था रेलवे ट्रैक जाम
भारत माला प्रोजेक्ट में अमृतसर व आसपास के जिलों में से कई किसानों ने उनकी जमीन कम दाम में एक्वायर करने और इस राशि में घोटाले के आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि कुछ किसानों को दाम से अधिक पैसे दिए गए, जबकि साथ लगते किसानों की जमीनों के दाम कई गुना कम दिए गए हैं। ये सब एक पूर्व एसडीएम के इशारों पर हुआ।
इस मामले को लेकर कई बार शिकायतें भी दर्ज करवाई गई। पर वे अपने ऊपर पंजाब से AAP के राज्यसभा सांसद का नाम लेकर किसानों को डराने का प्रयास करता है। किसानों का आरोप है कि तकरीबन ढाई सालों से अधिकारियों को शिकायतें की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद किसानों को ये कदम उठाना पड़ा है।