ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित चिट्ठी लिख कर जवाब दिया है। इस चिट्ठी में उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपए कहां खर्च हुए उसका ब्यौरा दिया है। इस चिट्ठी में भगवंत मान ने लिखा है कि उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपए का नहीं बल्कि 47 हजार करोड़ रुपए का कर्जा लिया है।
पुरानी सरकारों का उतारा कर्जा
गवर्नर को भेजी चिट्ठी में भगवंत मान ने आगे लिखा कि पिछली सरकारों ने 3 लाख करोड़ का कर्ज लिया था। जिसमें से हमने पिछली सरकारों के 27,016 करोड़ रुपए के ब्याज को चुकाया है। इसके अलावा उन्होंने पावर सब्सिडी, सरकारी स्कीमों का भी इसमें जिक्र किया गया है।
अच्छा होता गवर्नर कर्जा चढ़ाने वालों से हिसाब मांगते
श्री चमकौर साहिब पहुंचे भगवंत मान ने गवर्नर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मैंने एक-एक पैसे का हिसाब दे दिया है। पिछले कर्ज के भरे जा रहे ब्याज का भी ब्यौरा दिया गया है। अच्छा होता अगर गवर्नर कर्जा चढ़ाने वालों से हिसाब मांगते।
गवर्नर ने मांगा था जवाब
आपको बता दें कि गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से 50 हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांगा था। इस मामले पर भगवंत मान ने पटियाला में कहा था कि इसका जवाब आपको जल्द ही देंगे।