ख़बरिस्तान नेटवर्क, पटियाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के लोगों के लिए मिशन सेहतमंद पंजाब की शुरूआत की। इस मिशन के तहत पटियाला में आम आदमी पार्टी के संयोजन व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माता कौशल्या अस्पताल में बने नए आई.सी.यू. व ओ.टी. सुविधाओं से लैस वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के गवर्नर पर निशान भी साधा।
कर्ज की रकम का गवर्नर को जवाब देंगे
मान ने कहा कि गवर्नर ने उनसे पूछा है कि 50 हजार करोड़ रुपए कहां पर इस्तेमाल किए गए हैं, इसका जवाब भी जल्द ही सरकार को दे दिया जाएगा। इन पैसों से कितना विकास कार्य हुआ है और कहां पर लोगों को राहत दी गई है। इसका पूरा रिकॉर्ड गवर्नर को देंगे, जबकि इससे पहले गवर्नर ने कभी किसी सरकार से ऐसा नहीं पूछा कि कर्जा कहां से लाएं हैं और कहां पर खर्च करेंगे।
सरकारी अस्पतालों में ही मिलेंगी पूरी सुविधाएं
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा पंजाब के स्कूल शानदार हो रहे हैं। अब पंजाब में शानदार अस्पताल बनाएं जाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों में मशीनों की सहूलतें दी जाएंगी ताकि लोगों दूसरों अस्पतालों भागना पड़े। अस्पतालों में सभी सहूलतें मिलेंगी, इसके बाद लोगों की इच्छा होगी कि वह जहां चाहे अपना इलाज करवा सकते हैं चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल हो। उन्होंने कहा कि अब तक अस्पतालों में लोगों रैफर करते करते ही उसकी जान चली जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
लोगों के सुख-दुख का हिस्सा बनेंगे
मान ने कहा कि रेत-बजरी, ट्रांसपोर्ट जैसे बिजनेस में आप के नेता हिस्सा नहीं रखेंगे, जबकि पहली वाली सरकार इस माफिया को चला रही थी। आप सरकार व इनके वर्कर और नेता लोगों के सुख दुख में हिस्सा लेंगे। जिन गांव में पानी की सप्लाई नहीं होती थी, वहां पर नहरी पानी को सुए के जरिए पहुंचा रहे हैं। इसके लिए पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है।