शंभू बार्डर पर सुबह साढ़े आठ बजे तक माहौल नार्मल है। हाईवे पर शंभू बार्डर से पहले चार नाके लगे हुए हैं। शंभू बार्डर से डेढ़ सौ मीटर पहले एक नाका है, जहां से आगे किसी गाड़ी को नहीं जाने दिया जा रहा है। शंभू बार्डर पर पहली ट्राली पहुंच चुकी है। खबरिस्तान की टीम शंभू बार्डर पर कल से कवरेज कर ही है।
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदर्शन के दौरान जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी। राज्य के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि चाहे सार्वजनिक हो या निजी, नुकसान के मामले में हरियाणा रिकवरी ऑफ़ डैमेज टु प्रॉपर्टी ड्यूरिंग डिस्टर्बेंस टु पब्लिक आर्डर एक्ट 2021 के तहत कार्रवाई की जाए।
हरियाणा के शंभू बॉर्डर के अलावा खनौरी बॉर्डर और डबवाली बॉर्डर पर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमेंट की बैरिकेडिंग के साथ कंटीले तार और कीलें बिछाई गई हैं। किसान नदी के रास्ते दाखिल न हों, इसलिए शंभू बॉर्डर पर घग्गर नदी में खुदाई की गई है, ताकि उनमें से ट्राली न गुजर सके।
केंद्र की तरफ से BSF और CISF जवानों से लैस 64 कंपनियां हरियाणा भेजी गई हैं। बॉर्डर पर करीब 70 हजार जवान तैनात हैं। स्थानीय पुलिस के साथ ड्रोन और CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है। बीते दिन ड्रोन की मदद से पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी फेंके।
7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद, धारा 144 लगाई
सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया है। इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल, जींद, फतेहाबाद, डबवाली समेत सिरसा शामिल हैं। इन जिलों में 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक डोंगल, बल्क SMS और इंटरनेट पर रोक है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत, झज्जर, पंचकूला, जींद, हिसार और चंडीगढ़ समेत 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है।
सिरसा के चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम डबवाली में 2 टेम्परेरी जेलें बनाई हैं। कैथल की पुलिस लाइन में भी ओपन जेल बनाई गई है।